J-K: आतंकियों पर कहर बनकर टूटी सेना, 2019 के पहले एनकाउंटर में ढेर किए 3 आतंकी
भारतीय सेना (Photo Credit-PTI)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) में साल के पहले एनकाउंटर (Encounter) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी. पुलवामा (Pulwama) जिले में कई घंटों तक चले मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि मुठभेड़ खत्म हो चुकी है. इसमें एक सेना का जवान भी घायल बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को त्राल के पहाड़ी इलाके के गुलशन पोरा गांव में कम से कम दो आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद आतंकवाद रोधी अभियान चलाया गया था. सर्च अभियान के दौरान जंगल में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गया. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान हो चुकी है. इसमें जैश ए मोहम्मद के आतंकी जुबैर अहमद उर्फ अबू हुरैरा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी थेशकूर अहमद व तौसीफ अहमद शामिल है.

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि तीनों आतंकवादी सुरक्षा प्रतिष्ठानों और आम नागरिकों पर हमलों के संबंध में वांछित थे. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किये गये. इस संबंध मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

यह भी पढ़े- VIDEO: 6 आतंकियों को मार कर लौट रही सेना ने ऐसे दिया धैर्यता का परिचय, टाली जान-माल की हानि

मुठभेड़ के दौरान आतंकियों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया. गौरतलब हो कि आतंकियों के सफाए के लिए घाटी में सुरक्षाबलों का सघन ऑपरेशन चल रहा है. कश्मीर में पिछले साल 276 आतंकी मारे गए थे.