J&K: डोडा में तीन आतंकियों का खात्मा, पहाड़ और घने जंगल में छिपे चौथे टेररिस्ट की तलाश जारी
Indian Army | PTI

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया है. एक और आतंकवादी की तलाश जारी है. जानकारी के मुताबिक एक आतंकी जंगलों में छिपा हुआ है, जिसकी तलाश जारी है. सूत्रों के अनुसार डोडा जिले में पहाड़ी की चोटी पर कुल 4 आतंकवादी छिपे हुए थे, जिनमें से अब तक 3 आतंकवादी मारे गए हैं.

एडीजीपी जम्मू ने बताया, "डोडा जिले के गंडोह, भद्रवाह सेक्टर में चल रहे संयुक्त अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है. उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है."

डोडा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

जानकारी के मुताबिक गोलीबारी के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इस बीच घने जंगल और पहाड़ों के बीच छिपे हुए आतंकी की तलाश जारी है. यह इलाका घने जंगल और पहाड़ से घिरा हुआ है.

अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी थी. निगरानी के लिए सेना का एक हेलीकॉप्टर भी इलाके में चक्कर लगा रहा है.