छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, दिवाली के मौके पर पटाखा की दुकान में आग लगने से तीन की मौत
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में दीपावली की रात पटाखा दुकान में आग लगने से दुकान मालिक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में दीपावली की रात पटाखा दुकान में आग लगने से दुकान मालिक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. कोंडागांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के माकड़ी गांव में पटाखा दुकान में आग लगने से काशी सेन, बलराम नेताम और शिवलाल श्रीमाली की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माकड़ी गांव के बाजार में काशी सेन ने पटाखे की दुकान लगाई थी. उसके दो मित्र बलराम नेताम और शिवलाल उसकी मदद कर रहे थे.
अधिकारियों ने बताया कि रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे दुकान में अचानक आग लग गई और पटाखा होने की वजह से तत्काल पूरी दुकान से लपटें निकलने लगीं. आग के कारण तीनों को वहां से निकलने का मौका नहीं मिला और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 लोगों की मौत, 3 गंभीर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को वहां भेजा गया तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. बाद में पुलिस ने वहां से तीन शव बरामद किए.