Gondia Road Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया शहर में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें एक तेज रफ़्तार स्विफ्ट कार सवार ने सड़क किनारे बैठे दो ट्रक ड्राइवर और एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. सभी को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.
इस पुरे एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है सड़क के किनारे कुछ लोग बैठे होते है और तेज रफ़्तार कार आकर इन्हें टक्कर मार देती है. हादसा गोंदिया शहर के फुलचुर इलाके में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास हुआ. ये भी पढ़े :Bhandara Accident: शादी के लिए रायपुर से नागपुर जा रही तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराई, मां समेत डॉक्टर बेटे की हुई मौत, भंडारा के साकोली की घटना
गोंदिया शहर में तेज रफ़्तार कार ने लोगों को मारी टक्कर
#Maharashtra के #Gondia में हुआ खतरनाक सड़क हादसा..एक तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट कार ने सड़क किनारे बैठे 3 लोगों को उड़ाया..पूरी घटना सीसीटीवी में कैद..घटना 2 सितंबर की है..सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया..हादसा गोंदिया के पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने हुआ@indiatvnews pic.twitter.com/sdysUAFSEm
— Atul singh (@atuljmd123) September 3, 2024
जानकारी के मुताबिक़ गोरेगांव से गणेश नगर जानेवाले रोड पर एक सफ़ेद रंग की तेज रफ़्तार स्विफ्ट डिजायर कार आ रही थी. इसी दौरान सड़क के बीच में कुत्ते के आ जाने के कारण ड्राइवर ने कट मारा और जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइक और दो लोगों से टकरा गई.
एक्सीडेंट के बाद कार भी पलटी हो गई. इस एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर फरार हो गया. इस एक्सीडेंट में साइकिल सवार को मामूली चोटें आई है, जबकि दोनों ट्रक चालक हॉस्पिटल में एडमिट है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @atuljmd123 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.