हरियाणा: चरखी दादरी में आसमानी बिजली गिरने से पति-पत्नी समेत 3 की मौत, परिवार में पसरा मातम
हरियाणा के चरखी दादरी (Charkhi Dadri) से एक दर्दनाक घटना सामने आया है. जहां जावा गांव में रहने वाले पति- पत्नी (Husband and wife) और एक अन्य पर शनिवार को आसमानी बिजली गिरने से तीनो लोगों की मौत हो गई
चंडीगढ़: हरियाणा के चरखी दादरी (Charkhi Dadri) से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां जावा गांव में रहने वाले पति- पत्नी (Husband and wife) और एक अन्य किसान पर शनिवार को आसमानी बिजली गिरने से तीनो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद गांव के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचवाया जहां पर डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद तीनों तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया और उनका अंतिम संस्कार किया गया.
खबरों के अनुसार जावा गांव निवासी जिसका नाम देवानंद बताया जा रहा है. वह अपनी पत्नी और गांव के ही एक किसान के साथ खेत में कपास की चुनाई करने गए थे. खेत में वे काम कर ही रहे थे कि शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई. जिसके बाद वे बारिश से बचने के लिए तीनों एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए. इसी बीच तेज आवाज के साथ पेड़ पर आकाशी बिजली गिरने पर वे उसकी चपेट में आ गए. यह भी पढ़े: भारी बारिश ने यूपी में मचाया कोहराम: महज एक महीने में निगली 154 जिंदगियां, 1259 घर क्षतिग्रस्त
मृतक दंपती के बारे में जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके अनुसार उनके पास एक बेटा और एक बेटी हैं और उनके घर का गुजारा खेती के जरिए ही चलता था. जो उनके मौत के बाद मृतक दंपती के साथ ही दूसरे किसान जिसने दंपती के साथ जाना गई है उसके घर में भी मातम पसरा हुआ है.