COVID-19 Update: अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के तीन नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 5,035 हुई
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या यहां बढ़कर 5,035 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
पोर्ट ब्लेयर, 18 मार्च : अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह (Andaman and Nicobar Islands) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या यहां बढ़कर 5,035 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण के छह मरीजों का उपचार चल रहा है और ये सभी मरीज दक्षिणी अंडमान जिले से हैं.
अधिकारी ने बताया कि अब तक 4,967 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है और मृतकों की संख्या 62 बनी हुई है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: अखिलेश ने बढ़ते प्रदूषण के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया
अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 12,086 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मियों को टीके लग चुके हैं. वहीं 45 साल से ज्यादा उम्र के 1,611 लोगों को टीके लगे हैं और 3,762 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है.