Firecracker Factory Blast: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से दहल उठा हरियाणा का करनाल, 3 की मौत, 1 की हालत गंभीर

हरियाणा के करनाल (Karnal) जिले में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया. देर शाम करनाल शहर के बाहरी इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर घायल हो गया है.

Firecracker Factory Blast: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से दहल उठा हरियाणा का करनाल, 3 की मौत, 1 की हालत गंभीर
आग I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

Haryana Firecracker Factory Blast: हरियाणा के करनाल (Karnal) जिले में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया. देर शाम करनाल शहर के बाहरी इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर घायल हो गया है. फिलहाल विस्फोट के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. एनजीटी ने तमिलनाडु में पटाखा फैक्टरी विस्फोट की जांच के लिए बनायी समिति

मिली जानकारी के मुताबिक करनाल के घोघड़ीपुर (Ghogripur) फाटक के पास स्थित पटाखा फैक्ट्री में रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक विस्फोट हुआ. धमाके के बाद देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में आग फ़ैल गई. जिसकी चपेट में वहां काम कर रहे चार मजदूर आ गए. जिनकी पहचान विजय कुमार (25), विजय (22) और पंडी शिवम (28) के रूप में हुई, जबकि एक मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.

घटना के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए चार फायर टेंडर भी बुलाए गए. स्थानीय लोगों ने कहा कि विस्फोट इतना जोरदार था कि इससे कारखाने का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.

करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया (Ganga Ram Punia) ने कहा कि एक शव कारखाने से बरामद किया गया, जबकि घायल की हालत गंभीर है. विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच चल रही है. सभी हताहत पटाखा फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे.

पटाखा फैक्ट्री के मालिक के एक रिश्तेदार ने पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में विस्फोट तब हुआ जब मजदूर उत्पादन क्षेत्र की सफाई कर रहे थे. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


संबंधित खबरें

हरियाणवी सिंगर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में जानलेवा हमला, गोलीबारी में बाल-बाल बचे

Kal Ka Mausam, 15 July 2025: यूपी, बिहार से गुजरात, महाराष्ट्र तक भारी बारिश; जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

New Governors: प्रो. असीम कुमार घोष बनें हरियाणा के राज्यपाल, गोवा और लद्दाख में भी बदले गर्वनर-उपराज्यपाल

Haryana: हरियाणा के करनाल में कैदी चलाएंगे पेट्रोल पंप, जेल प्रशासन की अनूठी पहल

\