जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमलें में 4 जवान शहीद, दहशतगर्दों को खाक में मिलाने के लिए सेना ने पूरे इलाके को घेरा

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा मंगलवार को किए कायराना हमले में 4 जवान शहीद हो गए है. खबर के मुताबिक सभी शहीद होने वाले जवान राज्य पुलिस के है. आतंकियों ने हमला करने के बाद जवानों से हथियार भी छीन लिए. वहीं सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों द्वारा मंगलवार को किए कायराना हमले में 4 जवान शहीद हो गए है. खबर के मुताबिक सभी शहीद होने वाले जवान राज्य पुलिस के है. आतंकियों ने हमला करने के बाद जवानों से हथियार भी छीन लिए. वहीं सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

जानकारी के मुताबिक शोपियां जिले के जैनपोरा इलाके में आज दोपहर आतंकियों ने पुलिस टीम पर अचानक हमला बोल दिया. इस हमलें में चार जवानों को गोली लगी जिसमें से तीन की मौत हो गई. एक घायल जवान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन बचाया नहीं जा सका. वहीं सेना ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

बीते रविवार को जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी के बाहरी इलाके में 18 घंटों तक चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक पाकिस्तानी कमांडर और उसके दो कश्मीरी आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था. इस बीच हिजबुल के एक आतंकी के करीबी सहयोगी को जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीरः मजगुंड में जारी मुठभेड़ खत्म, सेना ने आतंकियों सहित घर को उड़ाया, 3 ढेर

बता दें कि घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के सफाएं के लिए अभियान छेड़ रखा है. जिससे आतंकी बौखलाए हुए है. जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक 230 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है जबकि पथराव की घटनाओं में घायल होने वालों की संख्या में कमी आई है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 25 जून से 14 सितंबर के बीच 80 दिन की समयावधि में करीब 51 आतंकवादी मारे गए जबकि 15 सितंबर से पांच दिसंबर के बीच 85 आतंकवादी ढेर किए गए.

Share Now

\