श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के मजगुंड (Mujgund) इलाके में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ रविवार को खत्म हुई. शनिवार से जारी एनकाउंटर (Encounter) में तीन आतंकी (Terrorist) ढेर हो गए जबकि 5 जवान भी घायल हुए हैं. सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की. तनाव को देखते हुए प्रशासन ने श्रीनगर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के बाहरी इलाके मजगुंड (Mujgund) में हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और राज्य पुलिस के संयुक्त अभियान में 14 साल का आतंकी मुदासिर भी मारा गया है. सेना ने आतंकियों सहित उस घर को उड़ा दिया जिसमें सभी छुपे थे. जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकी सहित तीन आतंकी ढेर हुए है. पाक आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक अधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर: मजगुंड मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, 14 साल का आतंकी मुदासिर भी मारा गया
#JammuAndKashmir: Three terrorists have been neutralied in Mujgund encounter in Srinagar. 5 security personnel have been injured. Weapons and other warlike stores have been recovered. Search operation is underway. (visuals deferred by unspecified time). pic.twitter.com/m3qC862ZGv
— ANI (@ANI) December 9, 2018
सुरक्षाबलों ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर मजगुंड में कासो (CASO) अभियान चलाया. गौरतलब हो कि कासो अभियान के तहत सेना इलाकें को घेरकर तलाशी अभियान चलाती है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने मुजगुंद गाव को शनिवार को घेर लिया. सुरक्षा बलों को पास आता देख आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी.
Mujgund Encounter Update: 03 #terrorists killed. Arms & ammunitions recovered. Identities & affiliations being ascertained. @JmuKmrPolice pic.twitter.com/HpxF49PHcu
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 9, 2018
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक आतंकवादी मुठभेड़ स्थल पर अपना स्थान बदलकर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर रहे थे. अधिकारी ने साथ ही बताया कि मारे गए आतंकवादियों की आधिकारिक पुष्टि शवों की गिनती के बाद ही होगी.
ज्ञात हो कि सेना ने जम्मू कश्मीर में इस साल अब तक 230 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतारा है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 25 जून से 14 सितंबर के बीच 80 दिन की समयावधि में करीब 51 आतंकवादी मारे गए जबकि 15 सितंबर से पांच दिसंबर के बीच 85 आतंकवादी ढेर किए गए. इसके साथ ही घाटी में पथराव की घटनाओं में घायल होने वालों की संख्या में कमी आई है.