जम्मू-कश्मीरः मजगुंड में जारी मुठभेड़ खत्म, सेना ने आतंकियों सहित घर को उड़ाया, 3 ढेर
सेना (Photo Credit: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के मजगुंड (Mujgund) इलाके में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ रविवार को खत्म हुई. शनिवार से जारी एनकाउंटर (Encounter) में तीन आतंकी (Terrorist) ढेर हो गए जबकि 5 जवान भी घायल हुए हैं. सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की. तनाव को देखते हुए प्रशासन ने श्रीनगर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.

जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के बाहरी इलाके मजगुंड (Mujgund) में हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और राज्य पुलिस के संयुक्त अभियान में 14 साल का आतंकी मुदासिर भी मारा गया है. सेना ने आतंकियों सहित उस घर को उड़ा दिया जिसमें सभी छुपे थे. जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकी सहित तीन आतंकी ढेर हुए है. पाक आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक अधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर: मजगुंड मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, 14 साल का आतंकी मुदासिर भी मारा गया 

सुरक्षाबलों ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर मजगुंड में कासो (CASO) अभियान चलाया. गौरतलब हो कि कासो अभियान के तहत सेना इलाकें को घेरकर तलाशी अभियान चलाती है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने मुजगुंद गाव को शनिवार को घेर लिया. सुरक्षा बलों को पास आता देख आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक आतंकवादी मुठभेड़ स्थल पर अपना स्थान बदलकर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर रहे थे. अधिकारी ने साथ ही बताया कि मारे गए आतंकवादियों की आधिकारिक पुष्टि शवों की गिनती के बाद ही होगी.

ज्ञात हो कि सेना ने जम्मू कश्मीर में इस साल अब तक 230 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतारा है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 25 जून से 14 सितंबर के बीच 80 दिन की समयावधि में करीब 51 आतंकवादी मारे गए जबकि 15 सितंबर से पांच दिसंबर के बीच 85 आतंकवादी ढेर किए गए. इसके साथ ही घाटी में पथराव की घटनाओं में घायल होने वालों की संख्या में कमी आई है.