जम्मू-कश्मीर: मजगुंड मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, 14 साल का आतंकी मुदासिर भी मारा गया
सेना (Photo: IANS)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. यह ऑपरेशन राज्य की राजधानी श्रीनगर के मजगुंड (Mujgund) में चल रहा है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की.

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और राज्य पुलिस के संयुक्त अभियान में दो आतंकी ढेर हुए है. जिसमें 14 साल का आतंकी मुदासिर भी शामिल है. एनकाउंटर में सुरक्षाबल के तीन जवान जख्मी हुए है, उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फिलहाल सेना की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया है. इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने कहा था कि , "चारों ओर से भारी सुरक्षा बलों से घिरता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर मजगुंड में कासो (CASO) अभियान चलाया. जिसमें करीब तीन आतंकियों की फंसने की आशंका जताई जा रही थी. गौरतलब हो कि कासो अभियान के तहत सेना इलाकें को घेरकर तलाशी अभियान चलाती है.

इस साल मारे गए 225 आतंकी-

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक 230 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है जबकि पथराव की घटनाओं में घायल होने वालों की संख्या में कमी आई है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 25 जून से 14 सितंबर के बीच 80 दिन की समयावधि में करीब 51 आतंकवादी मारे गए जबकि 15 सितंबर से पांच दिसंबर के बीच 85 आतंकवादी ढेर किए गए.