Bihar: एक हजार कारतूस, 2 पिस्टल के साथ तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार
बिहार में नालंदा जिले के राजगीर थानाक्षेत्र में कुंड परिसर के समीप से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने तीन हथियार तस्करों को एक हजार कारतूस और दो पिस्टल के साथ बृहस्पतिवार को धर दबोचा।
बिहार शरीफ: बिहार (Bihar) में नालंदा जिले (Nalanda) के राजगीर थानाक्षेत्र में कुंड परिसर के समीप से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने तीन हथियार तस्करों को एक हजार कारतूस और दो पिस्टल के साथ बृहस्पतिवार को धर दबोचा. यह भी पढ़ें: Bihar: चाय और पेड़े की दुकान की आड़ में नशे का कारोबार, ब्राउन शुगर बरामद, 4 गिफ्तार
एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध हथियार की उक्त खेप के साथ औरंगाबाद जिले के दाउदनगर निवासी अनिल सिंह, नवादा जिले के नारदीगंज निवासी प्रभात कुमार और नालंदा जिला के राजगीर थाना अंतर्गत बक़सू गांव निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़ें: ईडी ने ऋण धोखाधड़ी मामले में मसालों का कारोबार करने वाली कंपनी की सम्पत्ति कुर्क की
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से नालंदा, नवादा, शेखपुरा, पटना समेत कई जिलों में अवैध हथियार और कारतूस की आपूर्ति किये जाने की सूचना मिली है. नीलेश ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर एसटीएफ टीम द्वारा अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है.