Mumbai Heatwave Alert: मुंबई में इस बार पड़ेगी भीषण गर्मी! IMD ने जारी की चेतावनी
(Photo Credits ANI)

Mumbai Heatwave Alert: देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कहीं बारिश हो रही है तो कहीं लोग तेज गर्मी से बेहाल हैं. दिल्ली-एनसीआर में हुई हल्की बारिश ने कुछ राहत जरूर दी, लेकिन कई जगहों पर तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों को चिंता है कि मई और जून में स्थिति और भी खराब हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो मार्च से मई के बीच तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. खासकर मुंबई में भीषण गर्मी देखने को मिल सकती है.

IMD के मुताबिक, मुंबई में सर्दी के मौसम में भी असामान्य रूप से ज्यादा गर्मी दर्ज की गई है. जनवरी का महीना तीसरा सबसे गर्म महीना रहा, जबकि फरवरी में भी हीटवेव आने की संभावना जताई गई थी.

ये भी पढें: Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में मौसम में अचानक बदलाव, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर

मुंबई में बेहद तीव्र हो सकती है गर्मी

IMD के मुताबिक, इस बार मुंबई में गर्मी बेहद तीव्र हो सकती है. क्लाइमेट चेंज के कारण तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मुंबई में भी इस बार गर्मी सामान्य से ज्यादा रहने की उम्मीद है. मुंबई में सर्दी का असर कम होने की एक वजह जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी की कमी भी है.

दरअसल, आमतौर पर पश्चिमी विक्षोभ से ठंडी हवाएं आती हैं, लेकिन इस साल इनका असर कम रहा, जिससे मुंबई का न्यूनतम तापमान भी ज्यादा बना हुआ है.

गर्मी से बचाव के लिए सलाह

IMD ने इस भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों को जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है. गर्मी से बचने के लिए पानी और तरल पदार्थ ज्यादा मात्रा में पिएं, हल्के और ढीले सूती कपड़े पहनें, बुजुर्गों और बच्चों का खास ध्यान रखें और धूप में निकलने से बचें.

IMD की चेतावनी को हल्के में न लें और अभी से गर्मी से बचाव की तैयारी कर लें।