तिरुवनंतपुरम: इडुक्की में भूस्खलन के कारण 18 लोगों की हुई मौत, 50 लोग लापता; खोज अभियान जारी
इडुक्की भूस्खलन (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 8 अगस्त: केरल के इडुक्की (Idukki) जिले में हुए भीषण भूस्खलन (Landslide) के बाद 50 से अधिक लोगों के लापता होने की सूचना है, इन्हें ढूंढ़ने के लिए शनिवार को लोगों और उपकरणों की सहायता से बड़े पैमाने पर एक खोज अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार मध्यरात्रि को राजामलाई में हुई इस त्रासदी में 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों को बचाया गया है जिनका इडुक्की, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

मुन्नार के लोकप्रिय पर्यटन स्थल से लगभग 30 किमी की दूरी पर यह हादसा उस समय हुआ, जब एस्टेट हाउस की चार लाइनों पर बड़े-बड़े पत्थर गिर गए. इस जिले से ताल्लुक रखने वाले राज्य में वर्तमान बिजली मंत्री एमएम मणि ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव कोशिश करेगी. मणि ने कहा, "लापता हुए व्यक्तियों की सही संख्या का पता चाय कंपनी को लगाना होगा, चूंकि यह आवासीय लाइनें हैं तो स्थानीय ग्राम परिषद को भी उनके साथ काम करना होगा. मलबे में अब किसी के दबे होने की संभावना कम है."

यह भी पढ़ें: Air India Express Plane Crash in Kozhikode: केरल में पिछले 24 घंटे में दो बड़े हादसे, इडुक्की में भूस्खलन के बाद कोझिकोड में विमान हादसा

एनडीआरएफ, केरल पुलिस, फायर फोर्स, स्थानीय लोगों और स्वयंसेवक कर्मियों की बड़ी संख्या के साथ इस खोज अभियान को अंजाम दिया जा रहा है. केरल सरकार ने जहां मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.