महाराष्ट्र सरकार का खुलासा, प्रदेश में प्रतिदिन 30 बच्चों का होता है अपहरण
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- Flickr )

मुंबई: स्तब्ध करने वाले एक खुलासे में महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि राज्य में हर रोज 30 बच्चों का अपहरण होता है.  राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने एक लिखित जवाब में विधान परिषद सदस्य विक्रम काले को यह भी जानकारी दी कि इन अगवा किए गए बच्चों में 72 फीसदी लड़कियां होती हैं. इससे पहले आर्थिक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ था कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ा है.

राज्य में महिलाओं के खिलाफ 2019 में 37,567 अपराध के मामले सामने आए, जबकि 2018 में इनकी संख्या 35,497 व 2017 में 31,997 रही थी. यह भी पढ़े: गुरुग्राम: अपहरण के बाद 9 साल के बच्चे की पत्थर से कुचलकर हत्या, CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

देशमुख ने कहा कि इन अपराधों से निपटने के लिए राज्य की योजना एक विशेष कानून बनाने की है, जो आंध्र प्रदेश के 'दिशा' अधिनियम की तरह होगा.