COVID-19: अभी खत्म नहीं हुई है कोरोना की दूसरी लहर, त्योहारों में संभलकर रहना है जरूरी

कोरोना संक्रमण के मामलों में राहत जरूर मिली है लेकिन अभी महामारी का खतरा भी टला नहीं है. भारत में त्योहारों का समय चल रहा है और प्रशासन को चिंता है कि ऐसे समय में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले पहले के मुकाबले काफी कम हो गए हैं. संक्रमण के नए मामलों में राहत का दौर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 14 हजार 623 नए मामले आए हैं. इस दौरान 197 कोरोना मरीजों की मौत हुई. सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम होकर 1,78,098 हुई, जो 229 दिन में सबसे कम है. COVID-19 Update: देश में 99 करोड़ से ज्यादा को लगाई गई वैक्सीन, केंद्र ने कहा- अब दूसरी खुराक पर करें ध्यान केंद्रित.

सक्रिय मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.52 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,020 की कमी दर्ज की गई. रिकवरी रेट लगातार अपने उच्चतम स्तर पर है.

कोरोना संक्रमण के मामलों में राहत जरूर मिली है लेकिन अभी महामारी का खतरा भी टला नहीं है. भारत में त्योहारों का समय चल रहा है और प्रशासन को चिंता है कि ऐसे समय में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ सकते हैं. त्योहारों के सीजन में भीड़ जुटेगी जिससे कोरोना का खतरा बढ़ेगा. डर है कि कहीं इसी भीड़ में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक न दे दे. त्योहारों के सीजन में कोई भी लापरवाही भारी पड़ सकती है.

इससे पहले नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने दिवाली से पहले चेतावनी दी थी कि कोरोना की दूसरी लहर अब कम हुई है लेकिन अभी यह कहना उचित नहीं होगा कि सबसे बुरा समय खत्म हो गया है.

त्योहारों के समय अगर एहतियात नहीं बरते गए और लापरवाही हुई तो नियंत्रण में आई स्थिति बिगड़ सकती है. कोरोना से जंग जीतने के लिए जरूरी है कि सभी सावधानी और सतर्कता कायम रखें. त्योहारों के इस सीजन में सभी को अत्यधिक सावधानी बरतनी होगी.

Share Now

\