घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके की है. लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इससे पहले भी उत्तरप्रदेश के कई शहरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. ये भी पढ़े :Video: शराब के नशे में डॉक्टर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गार्ड के साथ की मारपीट, गाजियाबाद की सोसाइटी का वीडियो आया सामने
घर के सामने से युवक के गले से चेन लुटी
घर के बाहर चेन लूट का CCTV, घर के सामने बंद गलियों में सुरक्षित नहीं इंसान...वीडियो में गाली है एयरफोन का प्रयोग करें...
यूपी के गाजियाबाद इंदिरापुरम थाना के वसुंधरा इलाके में दिनदहाड़े लुटेरा एक व्यक्ति की चेन लूट कर हुआ फरार... pic.twitter.com/9qIFhliKnW
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) September 15, 2024
इस वीडियो में आप देख सकते है की एक बाइक सवार आता है और छोटी सी गली में इधर उधर बाइक लेकर टहलता है और इसके बाद वह आगे बढ़कर घर के सामने खड़े एक शख्स के गले से चेन खींचकर फरार हो जाता है.
इस पूरी घटना में ये देखने में आया है की घर के सामने से ही चोर ने चेन छीन ली , उसे इस बात का भी बिल्कुल डर नहीं था की ,वह पकड़ा जा सकता है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है , अब तक इस मामले में किसी को पकड़ा नहीं गया है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @aditytiwarilive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.