VIDEO: तेलंगाना के हयातनगर में चोर ने चुरा ली एम्बुलेंस, तेज रफ़्तार सड़क से दौड़ाते हुए टोल प्लाजा का गेट तोड़कर हुआ फरार, वीडियो वायरल

तेलंगाना में एक अजीब घटना सामने आई है. जहां पर एक शख्स ने 108 एम्बुलेंस हयातनगर से चुरा ली और उसके बाद फरार हो गया. पुलिस कई देर तक इसका पीछा करती रही. लेकिन ये नहीं रुका.

Credit-(X,@NewsMeter_In)

हयातनगर, तेलंगाना:  तेलंगाना में एक अजीब घटना सामने आई है. जहां पर एक शख्स ने 108 एम्बुलेंस हयातनगर से चुरा ली और उसके बाद फरार हो गया. पुलिस कई देर तक इसका पीछा करती रही. लेकिन ये नहीं रुका.हैदराबाद-विजयवाड़ा नेशनल हाईवे पर इसने जमकर उत्पात मचाया.चोर चोरी की एंबुलेंस को सायरन बजाते हुए तेजी से हैदराबाद-विजयवाड़ा नेशनल हाईवे  की ओर भगा ले गया, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. हाईवे के सभी पुलिस स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया.

पीछा करने के दौरान उसने चित्याला में एक एएसआई, जॉन रेड्डी को कुचलने का भी प्रयास किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जॉन रेड्डी को तुरंत इलाज के लिए हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. ये भी पढ़े:Telangana Shocker: बियर की बंद बोतल में मिला मरा हुआ गिरगिट, सामने आया हैरान कर देने वाला VIDEO

हयातनगर में चोर ने चुराई एम्बुलेंस

आख़िरकार कोरलापहाड़ टोल गेट के पास वो टकरा गया और पुलिस ने उसे सूर्यापेट मंडल के तेकुमाटला के पास गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के  बाद काफी देर तक सड़क पर खलबली मची रही. बताया जा रहा है की ये आरोपी कई बड़ी चोरियों में भी शामिल था. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @NewsMeter_In नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\