VIDEO: गंगा किनारे बनाते थे अश्लील और खतरनाक स्टंट की रील, हरिद्वार पुलिस ने 3 लड़के और 2 लड़कियों को किया गिरफ्तार; सबको पढ़ाया शालीनता का पाठ
हरिद्वार गंगा और रुड़की गंगनहर पर अश्लील कंटेंट और जानलेवा स्टंट करके रील बनाने वाले 3 लड़के और 2 लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन रील्स में न सिर्फ अश्लीलता परोसी जा रही थी बल्कि खतरनाक स्टंट भी किए जा रहे थे.
Haridwar Obscene Reel Video: हरिद्वार गंगा और रुड़की गंगनहर पर अश्लील कंटेंट और जानलेवा स्टंट करके रील बनाने वाले 3 लड़के और 2 लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन रील्स में न सिर्फ अश्लीलता परोसी जा रही थी बल्कि खतरनाक स्टंट भी किए जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, ये वीडियो शादीशुदा जोड़े और उनके दोस्तों द्वारा बनाए जा रहे थे. वीडियो में गंगनहर में धक्का देना, अर्धनग्न होकर अश्लील हरकतें करना और पानी में खतरनाक स्टंट करना शामिल था.
इन वीडियोज को प्रीति मोर्या नाम के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किए जा रहे थे. इंस्टाग्राम पर इनके 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे और यूट्यूब पर 15 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं.
ये भी पढें: Uttarakhand: हरिद्वार जेल से फरार दो कैदियों का दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं
गंगा किनारे बनाते थे अश्लील और खतरनाक स्टंट की रील, 5 लोग गिरफ्तार
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
कलियर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद इस मामले को गंभीरता से लिया. एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ FIR दर्ज की. आरोपियों में 2 युवतियां और 3 युवक शामिल हैं. पुलिस ने सभी को मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुए भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की सख्त चेतावनी दी.
माफी मांग कर किया कंटेंट डिलीट
पुलिस कार्रवाई के बाद सभी आरोपियों ने अपनी गलती मानी और भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया. साथ ही, सोशल मीडिया पर मौजूद अश्लील और खतरनाक कंटेंट को डिलीट कर दिया गया. इस घटना के बाद स्थानीय जनता ने हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है. लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए कुछ युवा सारी हदें पार कर रहे हैं, जिससे समाज के नाबालिगों और युवाओं पर गलत असर पड़ता है.