Hathras Stampede Incident: हाथरस घटना की होगी न्यायिक जांच, रिटायर्ड जज करेंगे अध्यक्षता; अधिकारियों संग बैठक के बाद सीएम योगी ने दी जानकारी- VIDEO

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के हादसे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 121 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई, जो उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश से जुड़े हुए थे.

CM Yogi | Credit- ANI

Hathras Stampede Incident : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के हादसे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 121 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई, जो उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश से जुड़े हुए थे. इसके अलावा 6 मृतक अन्य राज्यों से थे. 31 घायलों का इलाज चल रहा है और लगभग सभी खतरे से बाहर हैं. इस हादसे के बाद हमारी प्राथमिकता बचाव और ऑपरेशन पर ध्यान केंद्रित था. इस पूरी घटनाक्रम के लिए ADG आगरा की अध्यक्षता में एक SIT गठित की गई है, जिसने प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है. कई पहलू हैं जिनपर जांच होना आवश्यक है.

''राज्य सरकार ने न्यायिक जांच का भी फैसला किया है, जिसका नेतृत्व एक सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश करेंगे. प्रशासन और पुलिस के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी भी इसका हिस्सा होंगे.''

ये भी पढे़ं: Hathras Stampede Accident: सीएम योगी अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद पहुंचे हाथरस दुर्घटनास्थल, सत्संग के दौरान भगदड़ में 121 लोगों की गई है जान- VIDEO

हाथरस घटना की होगी न्यायिक जांच, रिटायर्ड जज करेंगे अध्यक्षता: CM योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि मैंने कई प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत की और उन्होंने मुझे बताया कि इस कार्यक्रम में जो सज्जन अपना उपदेश देने आए थे. उनकी कथा संपन्न होने के बाद मंच से उतरने पर उन्हें छूने के लिए महिलाओं का एक दल आगे बढ़ा, तभी उनके पीछे ओर भीड़ गई. इसी दौरान वे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते गए. सेवादार भी लोगों को धक्का देते रहे, जिसके कारण यह हादसा हुआ है. मैंने घटना स्थल का दौरा कर दुर्घटना के कारणों की प्रारंभिक जांच पड़ताल की. हमारे 3 मंत्री कल से ही वहां डेरा डाले हुए हैं. मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक भी कल से ही यहां डेरा डाले हुए हैं.

सीएम योगी ने बताया कि इस हादसे को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने आर्थिक मुआवजे की घोषणा की है. इस घटना के शिकार हुए मासूमों के नाबालिग बच्चे, जो स्कूली छात्र हैं, उन्हें उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत उनकी शिक्षा में मदद की जाएगी. प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जा रही है. मामूली रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे.

Share Now

\