Stampede for Ration: 3 महीने के राशन के लिए दूकान पर उमड़ी भीड़, मची भगदड़, कई लोग घायल, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@priyarajputlive)

गरियाबंद, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें राशन के लिए लोगों की इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि राशन की दूकान की तरफ दौड़ते समय भगदड़ जैसे हालात बन गए.छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रविवार को सरकारी राशन दुकान के बाहर अफरातफरी मच गई. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग धक्का-मुक्की करते हुए दुकान का गेट तोड़कर अंदर घुस गए. यह घटना राशन वितरण प्रणाली में चल रही तकनीकी गड़बड़ियों और बदइंतजामी का नतीजा है.सरकार द्वारा एक साथ तीन महीने का राशन वितरित किए जाने के चलते जिले के विभिन्न राशन केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग घंटों लाइन में खड़े रहे, लेकिन दरवाजा न खुलने से स्थिति बेकाबू हो गई.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:छत्तीसगढ़ में राशन कार्डधारकों को जून में एक साथ मिलेगा तीन महीने का चावल, सरकार का बड़ा फैसला

राशन लेने के लिए मची भगदड़

तकनीकी दिक्कतों ने बढ़ाई परेशानी

राशन लेने आए ग्राहकों को फिंगरप्रिंट न मिलना, ओटीपी न आना और सर्वर बार-बार डाउन होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इन तकनीकी बाधाओं के कारण वितरण की रफ्तार बेहद धीमी रही, जिससे लोगों में गुस्सा बढ़ता गया.

गेट तोड़कर अंदर घुसे लोग

जब घंटों इंतजार के बाद भी राशन वितरण शुरू नहीं हुआ, तो लोगों का सब्र टूट गया. भीड़ ने गेट तोड़ दिया और सभी लोग एकसाथ भीतर घुसने लगे. इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे नीचे गिर गए और कई लोग घायल हो गए.