Tahawwur Rana News: 'यूपी-दिल्ली में भी 26/11 जैसे हमलों की योजना थी': आतंकी तहव्वुर राणा से पहले दिन 3 घंटे पूछताछ, जानें NIA ने क्या बताया?
Tahawwur Rana to Face NIA Questioning | X

Tahawwur Rana News: मुंबई हमले (26/11) के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पूछताछ शुरू कर दी है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले दिन तीन घंटे की पूछताछ हुई, लेकिन एजेंसी का कहना है कि राणा पूरा सहयोग नहीं कर रहा है. NIA का मकसद इस आतंकवादी साजिश की गहराई तक जाना है, क्योंकि एजेंसी को शक है कि राणा ने मुंबई के अलावा भारत के अन्य शहरों में भी बड़े हमले की योजना बनाई थी.

इससे एजेंसी को यह समझने में मदद मिलेगी कि क्या इन जगहों पर भी कुछ साजिशें रची जा रही थीं.

ये भी पढें: तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक क्षण: अश्विनी कुमार

राणा को प्रमुख स्थानों पर ले जाएगी NIA

NIA अब तहव्वुर राणा को उन शहरों, जैसे कि हापुड़, आगरा, दिल्ली, कोच्चि, अहमदाबाद और मुंबई में ले जा सकती है, जहां वो 2008 में हमलों से ठीक पहले अपनी पत्नी समरज राणा अख्तर के साथ गया था.

राणा का ISI और LeT से है संबंध

NIA की जांच में यह सामने आया है कि राणा का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से भी संबंध रहा है. वह 26/11 के मुख्य साजिशकर्ता डेविड हेडली का करीबी था. उसी के साथ मिलकर इस भयानक हमले की साजिश रची, जिसमें 166 लोगों की जान गई थी और 238 से ज्यादा घायल हुए थे.

16 साल बाद लाया गया भारत

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी राणा को अमेरिका से 16 साल बाद भारत लाया गया है. उसे दिल्ली के NIA मुख्यालय में रखा गया है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 24 घंटे निगरानी, हर 24 घंटे में मेडिकल जांच और हर दूसरे दिन वकील से मुलाकात की सुविधा दी गई है.