Husband-Wife Relationship and Momos: मोमोज खाने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा, पुलिस तक पहुंचा मामला- VIDEO
आगरा में एक पति-पत्नी के रिश्तों में मोमोज को लेकर दरार आ गई. युवती ने अपने पति से कहा था कि वह मोजोज खाने की शौकीन है. पति ने भी उसे हर दिन मोमोज खिलाने का वादा किया था. आरोप है कि युवती का पति उसे मोमोज नहीं खिला रहा है. हालांकि, पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद दोनों में अब सुलह हो गई है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड उच्च न्यायालय ने पति-पत्नी के संबंधों पर अपने फैसले में धार्मिक ग्रंथों को उद्धृत किया
पुलिस ने बताया कि 8 महीने पहले मलपुरा की रहने वाली युवती की शादी पिनाहट बाजार के युवक से हुई थी. युवती का पति जूता बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता है. उसकी पत्नी को मोमोज खाना बहुत पसंद है. उसने शादी से पहले अपने पति को बताया था कि वह शाम को खाना खाने से पहले रोजाना मोमोज जरूरी खाती है. पति ने भी उसे हर दिन मोमोज खिलाने का वादा किया था, लेकिन कुछ दिन बाद उसने मोमोज लाना बंद कर दिया. इससे नाराज होकर युवती अपने मायके चली गई.
वीडियो देखें:
वहीं इस मामले में पति का कहना है कि फैक्ट्री से लौटते वक्त देरी हो जाने पर मोमोज नहीं मिलते हैं. अब आगे से कुछ भी हो जाए रोज मोमोज लेकर ही घर आउंगा. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में सुलह करा दिया है. पत्नी 2 महीने बाद अपने मायके से ससुराल लौट आई है. दोनों समझौता कर दोबारा साथ रहने को तैयार हो गए हैं.