यह भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड उच्च न्यायालय ने पति-पत्नी के संबंधों पर अपने फैसले में धार्मिक ग्रंथों को उद्धृत किया
पुलिस ने बताया कि 8 महीने पहले मलपुरा की रहने वाली युवती की शादी पिनाहट बाजार के युवक से हुई थी. युवती का पति जूता बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता है. उसकी पत्नी को मोमोज खाना बहुत पसंद है. उसने शादी से पहले अपने पति को बताया था कि वह शाम को खाना खाने से पहले रोजाना मोमोज जरूरी खाती है. पति ने भी उसे हर दिन मोमोज खिलाने का वादा किया था, लेकिन कुछ दिन बाद उसने मोमोज लाना बंद कर दिया. इससे नाराज होकर युवती अपने मायके चली गई.
वीडियो देखें:
आगरा : मोमोज के चक्कर में पति-पत्नी के बीच आई दरार
➡मोमोज न लाने पर पत्नी ने पुलिस से की पति की शिकायत
➡शिकायत के बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र हुआ ट्रांसफर
➡काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी के बीच हुआ समझौता
➡हफ्ते में दो बार मोमोज खिलाने को लेकर हुआ समझौता
➡मलपुरा की युवती की… pic.twitter.com/39nXczmKZP
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 26, 2024
वहीं इस मामले में पति का कहना है कि फैक्ट्री से लौटते वक्त देरी हो जाने पर मोमोज नहीं मिलते हैं. अब आगे से कुछ भी हो जाए रोज मोमोज लेकर ही घर आउंगा. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में सुलह करा दिया है. पत्नी 2 महीने बाद अपने मायके से ससुराल लौट आई है. दोनों समझौता कर दोबारा साथ रहने को तैयार हो गए हैं.