केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से कोई मुकाबला नहीं कर सकता है. न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में 2024 लोकसभा चुनाव पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, '2024 में कोई स्पर्धा नहीं है, देश एकतरफा मोदी के साथ आगे बढ़ रहा है. देश की जनता को तय करना है अभी तक तो लोकसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी का लेबल जनता ने किसी को नहीं दिया है.' गृह मंत्री ने कहा कि बीजेपी सभी चार राज्यों- राजस्थान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जीतेगी. Video: बेंगलुरू में एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो, पीएम मोदी- ये देश की ताकत है.
अडानी से जुड़े मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है. कैबिनेट का सदस्य होने के नाते इस समय इस मुद्दे पर मेरा कुछ भी बोलना सही नहीं होगा. परन्तु इसमें बीजेपी के लिए कुछ छुपाने के लिए नहीं है और न ही किसी बात से डरने की जरूरत है.
देश एकतरफा मोदी के साथ आगे बढ़ रहा है
#WATCH 2024 में कोई स्पर्धा नहीं है, देश एकतरफा मोदी के साथ आगे बढ़ रहा है। देश की जनता को तय करना है, अभी तक तो लोकसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी का लेबल जनता ने किसी को नहीं दिया है: 2024 लोकसभा चुनाव पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह #AmitShahtoANI pic.twitter.com/JOyRZlDRyf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कर्नाटक में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. पिछले 2 महीनों में, मैंने 5 बार राज्य का दौरा किया है. मैंने राज्य के लोगों की नब्ज देखी है और वहां पीएम मोदी की लोकप्रियता देखी है- बीजेपी को कर्नाटक में भारी जनादेश मिलेगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, अगर मोदी जी के समय में G-20 का नेतृत्व भारत को मिला है और G-20 यशस्वी तरीके से संपन्न होता है तो इसका यश मोदी जी को मिलना ही चाहिए. क्यों न मिले?...अगर प्रोडक्ट अच्छा है तो उसे गाजे बाजे के साथ मार्केट करना ही चाहिए.
गृह मंत्री ने कहा, 'PM मोदी ने उत्तर-पूर्व और भारत के बाकी के हिस्सों के बीच जो मन की दूरी थी उसे समाप्त कर दिया है. आज उत्तर-पूर्व के लोगों को मन से लगता है कि बाकी हिस्सों में हमारा सम्मान है. बाकी राज्यों से लोग उत्तर-पूर्व जाते हैं तो वे उनका भी सम्मान करते हैं.'
त्रिपुरा चुनाव पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'हमने 'चलो पलटाई' का नारा त्रिपुरा की स्थिति बदलने के लिए दिया था और आज हमने स्थिति को बदला है...हमने बजट अच्छा किया है. हमने हिंसा को समाप्त किया .नशे के कारोबार पर कठोरता से नकेल कसी है.