Vidarbha Heatwave: भारतीय मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक देश के कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट दिया गया है. तो वही महाराष्ट्र के विदर्भ में भी अमरावती के लिए 8 अप्रैल के बाद हीटवेव का अलर्ट दिया गया है. पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसके कारण लोगों का अभी से ही बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 6 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में लू चलने की आशंका है. लू से प्रभावित क्षेत्रों में दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश शामिल हैं.ये भी पढ़े:Maharashtra Heatwav Alert: रहें सावधान! मुंबई और आस-पास के 4 जिलों में आज और कल पड़ सकती है भीषण गर्मी, हीटवेव को लेकर IMD का येलो अलर्ट
विदर्भ के अमरावती में हीटवेव का अलर्ट
31 मार्च से 3 अप्रैल तक लगातार चार दिनों तक विदर्भ और अमरावती जिले में पारा 7 डिग्री तक गिर गया था. इस बीच अमरावती और विदर्भ में बादल छाए रहने से बेमौसम बारिश हुई, जिससे हवा में ओस बनी और वातावरण ठंडा हो गया.हालांकि, आज एक बार फिर अमरावती में पारा 39 डिग्री तक पहुंच गया है, इसलिए अमरावती के लोगों को गर्मी झेलनी पड़ रही है.अमरावती जिले में 1 अप्रैल से 3 मार्च तक पारा 33.8 डिग्री पर था, लेकिन अब मौसम शुष्क हो गया है. 8 अप्रैल के बाद विदर्भ के अमरावती जिले में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है.
नागपुर में भी लगातार हुई थी बारिश
नागपुर में कुछ दिन पहले लगातार दो से तीन दिनों तक बारिश हुई थी. जिसके कारण तापमान में कमी आई थी और मौसम में ठंडक आने की वजह से लोगों को काफी राहत मिली थी. लेकिन एक बार विदर्भ का तापमान बढ़ने की वजह से लोगों को अब सावधान रहने की जरुरत है.













QuickLY