Maharashtra Heatwav Alert: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और आसपास के जिले ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी में रहने वाले लोगों को गर्मी को लेकर अगले दो दिन तक सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है कि अगले दो दिन यानी मंगलवार और बुधवार इन प्रमुख जिलों में भीषण गर्मी पड़ सकती है. इन जिलों में पड़ने वाली गर्मी को लेकर IMD ने हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, और तापमान 37-38 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई है.
मुंबई के तापमान की बात करें तो सुबह साढ़े 9 बजे तक 30 डिग्री सेल्सियस था, जो कि आम दिनों में इतना नहीं रहता है. वहीं, मुंबई से सटे ठाणे में इसी समय तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा. कुछ इसी तरह थोडा कम ज्यादा रायगढ़, रत्नागिरी में भी तापमान दर्ज किया गया. यानी, दोपहर होते-होते गर्मी का पारा चढने वाला हैं. यह भी पढ़े: Monsoon Update: हीटवेव से छुटकारा! IMD ने बताया कहां पहुंचा मानसून, इस दिन देगा दिल्ली में दस्तक
27 और 28 फरवरी को तापमान में थोड़ी गिरावट!
मुंबई सहित इन प्रमुख जिलों में रहने वाले लोगों को दो दिन की भीषण गर्मी के बाद 27 फरवरी से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन यह केवल एक से दो दिनों के लिए होगा.। IMD ने अपने बयान में कहा कि, 27 और 28 फरवरी को तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट हो सकती है, लेकिन उच्च तापमान से बड़ी राहत की उम्मीद नहीं है.
घर से निकलने से बचें!
मुंबई, ठाणे सहित चार जिलों में रहने वाले लोगों के लिए यह जरूरी है कि वे अगले दो दिनों तक पड़ने वाली गर्मी को देखते हुए घर से बाहर निकलने से बचें, क्योंकि फरवरी महीने में इस तरह की भीषण गर्मी लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाल सकती है, जिससे वे बीमार पड़ सकते













QuickLY