उत्तर प्रदेश : पूर्वी क्षेत्रों में बारिश के आसार, आगरा सहित कई जगहों के तापमान में आई गिरावट
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में बुधवार को हुई बारिश से गर्मी से बड़ी राहत मिली है. इससे राजधानी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में बुधवार को हुई बारिश से गर्मी से बड़ी राहत मिली है. इससे राजधानी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लखनऊ का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन पूर्वी उप्र में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अंदेशा है. वहीं, पश्चिमी उप्र में मौसम शुष्क रहेगा.
हालांकि 22 जून को हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग ने मानसून आने में देरी की बात कही है. गुरुवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 30 डिग्री, प्रयाग का 29 डिग्री, फि रोजाबाद का 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें : Monsoon 2019: अगले हफ्ते तक पूरे महाराष्ट्र और मध्य भारत में पहुंच जाएगा मानसून, उत्तर भारत को करना पड़ेगा इंतजार
वहीं, बुधवार को लखनऊ का तापमान सामान्य के मुकाबले 6 डिग्री कम 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. हालांकि न्यूनतम तापमान समान्य से दो डिग्री अधिक 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा.