Miyazaki Mango Pune: भारत में आम को 'फलों का राजा' कहा जाता है, लेकिन पुणे जिले के वरवंड गांव में रहने वाले प्रगतिशील किसान फारूक इनामदार ने आम की खेती को एक नए आयाम पर पहुंचा दिया है.उन्होंने अपनी महज आधा एकड़ जमीन पर दुनिया का सबसे महंगा आम मियाज़ाकी उगाया है, जिसकी कीमत जापान में ₹2.7 लाख प्रति किलो और भारत में भी ₹1.5 लाख प्रति किलो तक जाती है. बता दें की कई राज्यों में विभिन्न तरीकें के अलग अलग किस्म के आमों के बगीचे होते है, जहांपर आम उगाएं जाते है.
लेकिन पुणे जिले के किसान फारुक ने लाखों रूपए प्रति किलों के हिसाब से बिकनेवाले आम उगाने के कारण अब दुसरे युवाओं को भी खेतों में रूचि होगी. ANI ने इस रिपोर्ट को प्रस्तुत किया है. ये भी पढ़े:US Rejected Indian Mangoes: अमेरिका ने भारतीय आम की 15 खेपों को किया रिजेक्ट, 5 लाख डॉलर का नुकसान; मामूली कागजी कार्रवाई बनी वजह
मियाज़ाकी आम की झलक
#WATCH | Maharashtra | Pune farmer Farooq Inamdar cultivates around 120 Indian and global varieties of mangoes. pic.twitter.com/LRHFZiLHHO
— ANI (@ANI) May 23, 2025
हज यात्रा से शुरू हुआ विदेशी आमों का सफर
इनामदार को अंतरराष्ट्रीय आमों के प्रति आकर्षण हज यात्रा के दौरान हुआ, जहां उन्होंने दुनिया भर के दुर्लभ किस्मों के आम देखे. वापस लौटकर उन्होंने जापान, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान और बांग्लादेश जैसे देशों से आम की विदेशी किस्मों के पौधे मंगवाए और एक प्रयोगधर्मी बाग की नींव रखी.
बाग में 120 आम के पेड़, 90 विदेशी किस्में
इनामदार की बग़ीचे में आज कुल 120 आम के पेड़ हैं, जिनमें से 90 विदेशी किस्मों के हैं और 30 भारत की पारंपरिक किस्मों के. इनकी बग़ीचे में शामिल खास विदेशी किस्में हैं:मियाज़ाकी (जापान),रेड अफ्रीकन, रेड ताइवान, अरुणिका, केला आम,ए2 आर2 (ऑस्ट्रेलिया), शाहजहान और काटोमोनी (बांग्लादेश),
मियाज़ाकी आम क्यों है इतना खास?
मियाज़ाकी आम अपनी गाढ़ी लाल रंगत, रेशमी बनावट, और मीठे स्वाद के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है.इसका वजन प्रति फल करीब 300 ग्राम होता है और एक किलो में 4-6 आम आते हैं.जापान में इसे लक्ज़री गिफ्ट के तौर पर पेश किया जाता है और इसकी नीलामी रिकॉर्ड कीमतों पर होती है.
कम जगह, बड़ा मुनाफा: 'कोयातूर' जैसी उपजाऊ किस्में भी शामिल
मियाज़ाकी के अलावा इनामदार ने 'कोयातूर' नाम की एक और उपजाऊ किस्म उगाई है, जो हर सीजन में एक पेड़ से 8-10 किलो आम देती है. इसकी कीमत भी ₹1500 से ₹5000 प्रति आम तक जाती है. हालांकि, इनामदार का कहना है कि इस साल की फसल वह केवल निजी उपयोग के लिए रखेंगे.













QuickLY