नयी दिल्ली, 29 जनवरी: ऐतिहासिक विजय चौक पर शनिवार को बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान आसमान में करीब 1,000 ड्रोन की रोशनी ने देश की आजादी के 75 साल को दर्शाती हुई शानदार तस्वीर उकेरी.
ड्रोन शो से लेकर प्रोजेक्शन मैपिंग शो तक, इस साल के समारोह में पहली बार कई नयी शुरुआत हुई. पिछले 70 से अधिक वर्षों में पहली बार महात्मा गांधी की पसंदीदा धुन ‘अबाइड विद मी’ इस बार विजय चौक पर नहीं सुनाई दी, जहां महामारी के बीच मास्क लगाकर गणमान्य व्यक्ति और अन्य लोग एकत्र हुए.
#WATCH दिल्ली: विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में ड्रोन की मदद से तरह-तरह की आकृतियां बनाई गईं। pic.twitter.com/eeJAQWwbOs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2022
‘अबाइड विद मी’ की धुन के स्थान पर लोकप्रिय देशभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ की धुन सुनाई दी, जिसे कवि प्रदीप ने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान की याद में लिखा था. वर्ष 1847 में स्कॉटलैंड के एंग्लिकन कवि हेनरी फ्रांसिस लिटे द्वारा लिखित स्तुति गीत ‘एबाइड विद मी’ की धुन 1950 से बीटिंग रिट्रीट समारोह का हिस्सा थी. सरकार द्वारा इस धुन को इस आधार पर हटा दिया गया कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह में भारतीय धुन बजाना उचित होगा. विपक्षी दलों ने गांधीजी की पसंदीदा धुन को हटाने के फैसले की आलोचना की थी.
#WATCH दिल्ली: विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में नॉर्थ और साउथ ब्लॉक की प्राचीर पर लेजर शो का आयोजन किया गया। pic.twitter.com/MNn5ph7bqR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2022
समारोह के दौरान पृष्ठभूमि में संगीत के साथ लगभग 10 मिनट तक आसमान स्वदेशी तकनीक के माध्यम से तैयार ड्रोन की रोशनी से जगमगा उठा. नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक की दीवारों पर आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक प्रोजेक्शन मैपिंग शो ने समां बांध दिया. इस दौरान भारतीय थल सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के बैंड की धुनें गूंज रही थीं.
देखें: 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह में शानदार ड्रोन शो।#BeatingRetreat #BeatingRetreat2022 pic.twitter.com/88Ds6MoJHV
— प्रसार भारती न्यूज सर्विसेज (@PBNS_Hindi) January 29, 2022
शुरुआती बैंड ने ‘वीर सैनिक’ की धुन बजाई, उसके बाद पाइप्स एंड ड्रम बैंड, सीएपीएफ बैंड, एयर फोर्स बैंड, नेवल बैंड, आर्मी मिलिट्री बैंड और मास बैंड ने प्रस्तुतियां दीं. समारोह के प्रींसिपल कंडक्टर कमांडर विजय चार्ल्स डिक्रूज थे. ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए इस बार समारोह में नयी धुनें जोड़ी गईं. इनमें ‘केरल’, ‘हिंद की सेना’ और ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ की धुनें थीं.
अद्भुत, भारत का सबसे बड़ा ड्रोन शो #बीटिंग रिट्रीट समारोह में 1,000 ड्रोन के साथ शानदार प्रदर्शन | पहली बार।#RepublicDay#BeatingRetreat #BeatingRetreat2022 pic.twitter.com/mLN0ro5wi0
— Nitendra Singh नितेन्द्र सिंह (@Nitendradd) January 29, 2022
राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल वी आर चौधरी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति समारोह में उपस्थित थे.
ड्रोन शो का आयोजन स्टार्टअप ‘बोटलैब डायनेमिक्स’ द्वारा किया गया और इसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने सहयोग किया.
#WATCH दिल्ली: विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह चल रहा है। pic.twitter.com/d7ISI84Puz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2022
‘बीटिंग द रिट्रीट’ काफी पुरानी सैन्य परंपरा है जब बिगुल बजने के साथ सैनिक सूर्यास्त के समय लड़ना बंद कर युद्ध से अलग हो जाते थे और अपने हथियार समेटते हुए युद्ध के मैदान से हट जाते थे. इनमें से कुछ परंपरा को आज तक बरकरार रखा गया है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। pic.twitter.com/10x7GySb3I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2022
ड्रम की आवाज उन दिनों की याद दिलाती है जब शाम को नियत समय पर सैनिकों को उनके बंकर में वापस बुला लिया जाता था. समारोह में आने के लिए लोगों को इस बार पर्यावरण अनुकूल निमंत्रण पत्र दिए गए थे. रक्षा मंत्रालय के अनुसार निमंत्रण पत्र औषधीय पौधों अश्वगंधा, एलोवेरा और आंवला के बीजों से तैयार किए गए.
#WATCH | Military bands play 'Aey Mere Watan ke Logo' as part of the Beating the Retreat ceremony being held at Vijay Chowk, Delhi pic.twitter.com/MvA32kzbSK
— ANI (@ANI) January 29, 2022
‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. बीटिंग रिट्रीट समारोह के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होता है, जो इस साल एक दिन पहले, सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के साथ शुरू हुआ था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)