VIDEO: छेड़खानी करनेवाले मनचले की चप्पल से पिटाई, हवालात पहुंचा युवक, इंदौर का वीडियो वायरल
कई शहरों में छेड़खानी की घटनाएं काफी बढ़ गई है. इंदौर शहर में एक ऐसा ही छेड़खानी का मामला सामने आया है.
इंदौर, मध्य प्रदेश: कई शहरों में छेड़खानी की घटनाएं काफी बढ़ गई है. इंदौर शहर में एक ऐसा ही छेड़खानी का मामला सामने आया है. जहां पर एक युवती से एक आरोपी ने छेड़खानी की, इसके बाद गुस्साएं युवती ने आरोपी युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस स्टेशन परिसर में ही युवती ने आरोपी की पिटाई की. बताया जा रहा है की ये मनचला युवक युवती को साथ ले जाने का दबाव बना रहा था. इसके बाद युवती ने हिंदू संघटनों ने इस मामले में शिकायत की.ये भी पढ़े:VIDEO: मेरठ में लड़की से छेड़खानी, लोगों और परिजनों ने बीच सड़क पर जमकर की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
छेड़खानी करने पर युवक की पिटाई
इसके बाद कार्यकर्ताओं की ओर से आरोपी को पकड़ा गया और पुलिस स्टेशन के सामने ही उसकी चप्पल से पिटाई की गई. ये घटना शहर के लसुड़िया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. इस घटना के बाद पुलिस ने इस मनचले को गिरफ्तार कर लिया है.