मेरठ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश केमेरठ में एक छेड़छाड़ की घटना सामने आई है.लड़की के परिजनों ने और लोगों ने लड़के की जमकर पिटाई की. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर के पास की है. बताया जा रहा है की ये लफंगा लड़की से छेड़खानी कर रहा था. इसी दौरान लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया. लड़की के शोर मचाते ही परिजन पहुंच गए और आसपास लोग भी पहुंच गए. इसके बाद मनचले लड़के को जमकर थप्पड़ मारे गए. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @tyagivinit7 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: अधेढ़ उम्र के शख्स को छेड़खानी पड़ी महंगी! महिला और युवती ने खुलेआम बीच सड़क पर की चप्पलों से पिटाई, ग्वालियर का वीडियो वायरल
मेरठ में मनचले लड़के की पिटाई
#मेरठ में #मनचले की बीच सड़क पर पिटाई का वीडियो वायरल..युवती के शोर मचाने पर परिजनों ने मनचले को पीटा..फतेहउल्लापुर चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई छेड़छाड़..परिजनों के साथ जा रही थी युवती..
लोहियानगर क्षेत्र के समर गार्डन का बताया गया मामला..#Meerut @meerutpolice @Uppolice pic.twitter.com/bXWHD3HUfI
— Vinit Tyagi(Journalist) (@tyagivinit7) December 1, 2024












QuickLY