Hathras Shocker: बस की खिड़की से बाहर झांकते वक्त कटा सिर, बारात में जा रहे मासूम की दर्दनाक मौत; परिवार में मचा कोहराम
Representational Image | PTI

Hathras Shocker: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बारात की खुशी देखते ही देखते मातम में बदल गई. 11 साल का एक मासूम बच्चा बस में सवार होकर बारात में जा रहा था, लेकिन रास्ते में ऐसा हादसा हुआ कि पूरे गांव में मातम छा गया. घटना हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के केलोरा चौराहे की है. जानकारी के मुताबिक, बच्चा बारात में शामिल होने के लिए पूरे उत्साह के साथ बस में बैठा था. सफर के दौरान वह अपनी सीट से खिड़की के पास आया और बाहर का नजारा देखने के लिए सिर खिड़की से बाहर निकाल लिया. उसी वक्त सामने से तेज़ रफ्तार में आ रही एक पिकअप वैन ने बच्चे को टक्कर मार दी.

ये भी पढें: Hathras Video: श्रद्धालुओं से भरी बस हाई टेंशन तार की चपेट में आई, 3 गंभीर रूप से घायल, 20 यात्रियों को लगा करंट, हाथरस की भयावह घटना का वीडियो आया सामने

खिड़की से झांक रहे 11 साल के बच्चे का सिर कटकर हुआ अलग

बच्चे का सिर धड़ से हो गया अलग

टक्कर इतनी भयानक थी कि बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया और बस में ही कुछ देर तक तड़पता रहा. बस में बैठे लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी. बारातियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बच्चे के चाचा सबसे पहले नीचे उतरे. जैसे ही उन्होंने सड़क पर पड़े मासूम का सिर देखा, उनके होश उड़ गए.

उन्होंने तुरंत अपने गमछे से सिर को ढक लिया और वहीं फूट-फूटकर रोने लगे. आसपास के लोग भी इस दिल दहला देने वाले मंजर को देखकर सन्न रह गए.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस को सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है. शादी की खुशियां एक झटके में मातम में बदल गईं.

ये हादसा न सिर्फ एक परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है कि सफर के दौरान सावधानी कितनी जरूरी होती है, खासकर बच्चों के लिए.