VIDEO: लापरवाही की हद! लखनऊ में कार ने स्कूटर को मारी जोरदार टक्कर, बोनट में फंसकर आधा किलोमीटर तक घिसटती रही बाइक
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां पीजीआई थाना क्षेत्र के किसान पथ पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी.
Lucknow Accident Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां पीजीआई थाना क्षेत्र के किसान पथ पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि टक्कर के बाद स्कूटी कार के बोनट के नीचे फंस गई और कार चालक करीब आधा किलोमीटर तक स्कूटी को घसीटते हुए गाड़ी चलाता रहा.
इस दौरान राहगीरों ने कार चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने उनकी कोई बात नहीं सुनी और कार की रफ्तार कम नहीं की. इस पूरी घटना का वीडियो कुछ राहगीरों ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढें: Agra-Lucknow Expressway: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़ी डीसीएम से कई कारों की टक्कर, एक घायल
लखनऊ में कार ने स्कूटर को मारी जोरदार टक्कर
इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और इस घटना की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. यह घटना राजधानी लखनऊ में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा करती है, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से इस तरह के हादसे हो रहे हैं. पुलिस प्रशासन से उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.