नोएडा, 9 सितम्बर : गौतमबुद्ध नगर के दनकौर इलाके में विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल के 17 छात्र-छात्राओं और दो शिक्षिकाओं की बृहस्पतिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर सभी को दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. स्कूल प्रबंधक का आरोप है की पास में बनी गोशाला की साफ सफाई नहीं होने से बहुत तेज बदबू स्कूल में आती है. जिसके चलते बच्चे और टीचर्स का ये हाल हुआ है. दनकौर कस्बे में श्री द्रोण गौशाला के नजदीक स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल है. बृहस्पतिवार को अचानक स्कूल में 17 छात्र छात्राओं व दो शिक्षिकाओं की तबीयत खराब होने लगी और अचेत अवस्था में वह जाने लगे.
आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया. जबकि शिक्षिकाओं की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्कूल प्रबंधक का आरोप है कि में गंदगी का अंबार है और बहुत ज्यादा बदबू आती है. इस संबंध में कई बार समिति से शिकायत भी की गई है लेकिन कोई ध्यान नहीं देता. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को मप्र के कुनो नेशनल पार्क में चीतों को दो बाड़ों में छोडेंगे
वहीं दूसरी तरफ गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल का कहना है इन दिनों गायों में लंपी बीमारी फैल रही है. जिसकी दवा का छिड़काव किया गया था. बदबू कुछ देर के लिए आसपास जाती है. साफ-सफाई की गौशाला में विशेष ध्यान दिया जाता है. बच्चे और शिक्षिका कैसे बीमार हुए इसकी जांच स्कूल प्रबंधक को करनी चाहिए.