गुजरात: सूरत में दो परिवारों के हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है. लड़के के पिता और लड़की की मां ने दोनों की शादी के प्लान पर पानी फेर दिया. लड़का लड़की एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन उससे पहले लड़के का बाप लड़की की मां को लेकर भाग गया. ख़बरों के अनुसार लड़के के पिता और लड़की की मां एक दूसरे को बहुत पहले से जानते थे, लेकिन काफी समय से दोनों की एक दूसरे से मुलाकात नहीं हुई थी. सालों बाद मिलने के बाद दोंनो को एक दूसरे से फिर से प्यार हो गया. इस घटना के बाद से शादी कैंसल कर दी गई है.
शादी फरवरी महीने में होनेवाली थी, लेकिन 48 साल के दूल्हे के पिता और 46 साल की दुल्हन की मां पिछले 10 दिन से गायब हैं, बहुत ढूंढने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला. दुल्हे का पिता अपने घर काटरगम से लापता है और दुल्हन की मां अपने नवसारी के घर से लापता है. दोनों परिवारों ने पुलिस स्टेशन में मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: दामाद के प्रति आकर्षित हुई सास, बेटी के फोन से चुराई न्यूड तस्वीर
ख़बरों के अनुसार दोनों एक दूसरे को अपनी जवानी के दिनों से जानते हैं, जब वो एक ही सोसायटी में रहते थे. दोनों के भागने के बाद कुछ रिश्तेदारों ने बताया कि पास्ट में दोनों रिलेशनशिप में थे. ख़बरों के अनुसार ये शादी एक साल पहले तय की गई थी, जो अब लड़की और लड़के के मां बाप के एक साथ भाग जाने के कारण कैंसल कर दी गई है.