Telangana: कीटनाशक पीकर खेत में पड़ा था किसान, पुलिसकर्मी ने कंधे पर लादकर 2KM दूर पहुंचाया अस्पताल (View Photos)
तेलंगाना में एक पुलिसकर्मी ने अपना सिंघम अवतार दिखाया है. दरअसल, एक किसान ने अपनी निजी परेशानियों के चलते कीटनाशक पी लिया था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने किसान को 2 किलोमीटर तक कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचाया, जिससे किसान की जान बच गई.
Telangana News: तेलंगाना में एक पुलिसकर्मी ने अपना सिंघम अवतार दिखाया है. दरअसल, एक किसान ने अपनी निजी परेशानियों के चलते कीटनाशक पी लिया था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने किसान को 2 किलोमीटर तक कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचाया, जिससे किसान की जान बच गई.
यह घटना करीमनगर जिले के वीणावंका मंडल के बेतिगल गांव की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, घरेलु झगड़े से परेशान होकर किसान सुरेश अपने खेत में गया था और वहां उसने कीटनाशक पी लिया था.
आसपास के लोगों ने यह देखा तो आनन-फानन में पुलिस को फोन किया. इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी जयपाल ने तत्परता दिखाते हुए किसान को अपने कंधे पर लाद लिया और करीब 2 किलोमीटर दूर जाकर उसे जम्मीकुंटा अस्पताल में भर्ती कराया. समय से अस्पताल पहुंच जाने से किसान की जान बच गई.
इस खबर से जुड़ा ट्वीट देखें:
अब इस घटना की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. यूजर्स तेलंगाना पुलिस के जवान जयपाल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें सिंघम बता रहा है, तो कोई 'शाबाश पोलिसन्ना' कहकर उनका मनोबल बढ़ा रहा है.