गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुले, सीएम धामी ने की पीएम मोदी के नाम से पहली पूजा
अक्षय तृतीया पर्व पर मंगलवार से चारधाम यात्रा की शुरूआत हो गई. गंगोत्री धाम के कपाट 11:15 और यमुनोत्री के 12:15 बजे देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. कपाट उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए.
उत्तरकाशी, 3 मई : अक्षय तृतीया पर्व पर मंगलवार से चारधाम यात्रा की शुरूआत हो गई. गंगोत्री धाम के कपाट 11:15 और यमुनोत्री के 12:15 बजे देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. कपाट उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा हुई है. मुख्यमंत्री ने ये पूजा की. कपाटोद्घाटन के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को फूलों से भव्य सजाया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर्षिल हेलीपैड पहुंचे. इसके बाद वो कार से गंगोत्री धाम पहुंचे और कपाटोद्घाटन में भाग लिया. यमुनोत्री धाम के कपाट भी खोल दिए गए. धाम में मां यमुना की डोली पहुंच चुकी है. दोपहर 12:15 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट विधिविधान के साथ खोल दिए गए.
वहीं चारधाम यात्रा को लेकर तीन दिन पहले शासन की ओर से यात्रियों की संख्या निर्धारण के आदेश के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा को लेकर कोई संख्या निर्धारित नहीं की गई है. अगर यात्री अधिक संख्या में आते हैं तो उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा. मंगलवार सुबह 6:30 बजे डोली गंगोत्री के लिए रवाना हुई और सुबह ठीक 11:15 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए. मां यमुना की डोली मंगलवार सुबह शीतकालीन पड़ाव खरसाली से रवाना हुई और दोपहर 12:15 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए, वहीं इसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट छह मई को खोले जाएंगे. जबकि, बदरीनाथ धाम के कपाट आठ मई को खोले जाएंगे.
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के कोविड नेगेटिव जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता नहीं है. केवल ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण अनिवार्य किया गया है. चार धाम यात्रा के लिए सोमवार तक 4,31,809 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा चुके हैं. केदारनाथ धाम के लिए सबसे ज्यादा 1,53,745 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. यमुनोत्री के लिए 73,441, गंगोत्री के लिए 75,698 व बदरीनाथ के लिए 1,25,347 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. श्री हेमकुंड साहिब के लिए 3578 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण किया है. यह भी पढ़ें : तेलंगाना उच्च न्यायालय ने आईएएस अधिकारी को मुकदमा लड़ने के लिए मिली राशि लौटाने का आदेश दिया
चारधाम यात्रा शुरू होने को लेकर गंगोत्री और जानकी चट्टी में बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे हैं. गंगोत्री धाम में करीब तीन हजार और जानकी चट्टी में करीब दो हजार यात्री पहुंचे हैं. गंगोत्री धाम के मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है, जबकि यमुनोत्री धाम के मंदिर को तीन कुंतल फूलों से सजाया गया है. दोनों धामों के विभिन्न पड़ावों पर भी यात्रियों की चहलकदमी बढ़ गई है. सबसे अधिक चहलकदमी गंगोत्री धाम, भैरव घाटी, हर्षिल, धराली, झाला, जसपुर, नेताला, उत्तरकाशी, बड़कोट, खरसाली, स्याना चट्टी, जानकी चट्टी पड़ाव पर है.