Video: गांव में पहुंचा मगरमच्छ, कानपुर के बिठूर में ग्रामीणों ने खुद ही रस्सी से बांधा, 6 घंटे के बाद आई वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

कानपुर जिले के बिठुर गांव में उस समय अफरातफरी का माहौल मच गया. जब ग्रामीणों ने गांव में मगरमच्छ को देखा. इस दौरान मगरमच्छ को देखते ही गांव के लोग डर गए और वन विभाग को इसकी जानकारी दी.

Credit -(Twitter -X )

Video: कानपुर जिले के बिठुर गांव में उस समय अफरातफरी का माहौल मच गया. जब ग्रामीणों ने गांव में मगरमच्छ को देखा. इस दौरान मगरमच्छ को देखते ही गांव के लोग डर गए और वन विभाग को इसकी जानकारी दी. सुबह जब गांव के लोग उठे तो उन्हें गांव में मगरमच्छ दिखाई दिया. इसके बाद गांव में डर का माहौल हो गया.

इसकी जानकारी गांव के लोगों ने वन विभाग को दी, लेकिन वन विभाग ने लापरवाही दिखाते हुए  पहुंचने में 6 घंटे लगा दिए. इसी बीच गांव के लोगों ने खुद की ओर लोगों की सुरक्षा के लिए और मगरमच्छ वन विभाग के आने से पहले भाग न जाएं, इस कारण बहादुरी दिखाते हुए मगरमच्छ को रस्सी से बांध दिया. जिससे की वह कही भाग न सके और किसी को नुकसान न पहुंचा सके. ये भी पढ़े :Video: ग्रामीणों ने पकड़ा विशालयकाय मगरमच्छ, झांसी जिले के टहरौली किले के तालाब से निकला था बाहर

गांव में पहुंचा मगरमच्छ 

इसके बाद वन विभाग की टीम करीब 6 घंटे के बाद गांव पहुंची और मगरमच्छ को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है की मगरमच्छ को चिढ़ीयाघर में छोड़ा गया है. बता दें की इससे पहले भी ग्रामीण भागों में कई बार मगरमच्छ दिखाई देने और लोगो को नुकसान पहुंचाने की खबरें सामने आई थी. कई बार इनको समय रहते रेस्क्यू किया गया तो कई बार मगरमच्छ ने लोगों को अपना शिकार भी बनाया. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @TiwaryPraveen नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\