नागपुर के शख्स ने बेंगलुरू से मंगवाया था कोरियर, बॉक्स खोला तो फन उठाकर निकला कोबरा, सभी घरवाले रह गए सन्न
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नागपुर में एक घर में कोरियर पहुंचा लेकिन बक्से को जब खोलकर देखा तो हर कोई सन्न रह गया. दरअसल बक्से के अंदर एक जिंदा किंग कोबरा सांप था. ये घटना नागपुर (Nagpur) के ज्ञानेश्वर नगर की है जहां सुनील लखेटे के नाम एक व्यक्ति के घर कोरियर से जिंदा साप डिलिवर हो गया. दरअसल, नागपुर के रहने वाले सुनील ने बेंगलुरू से अपनी बेटी का सामान मंगवाया था. कोरियर से पहुंचे इस सामान में एक बक्सा ऐसा भी था जिसमें जिंदा कोबरा था.

बिहार: CISF जवान ने ही दी थी अपनी पत्नी की हत्या की सुपारी, पुलिस ने 36 घंटों में ऐसे सुलझाई मर्डर, मिस्ट्री और थ्रिल से भरी ये कहानी

कोरियर कंपनी ने कुल आठ बाक्स डिलीवर किए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील के बेटी बेंगलुरु की एक कंपनी में काम करती है लेकिन लॉकडाउन से ही वर्क फ्रॉम होम कर रही है. बेंगलुरु में बचा हुआ सामान कंपनी ने पैक कर के नागपुर डिलिवर किया.

सुनील ने बताया कि, हमने एक-एक कर बक्से खोलने शुरु किए लेकिन चौथे बॉक्स को खोला तो उसमें से सांप के फुंफकारने की आवाज आई उसे दोबारा ठीक से खोला गया तो उसमें से कोबरा सांप निकला.

कोरियर कंपनी से डिलिवर हुए बॉक्स में जिंदा सांप देखकर हर कोई सन्न रह गया. घर में चीख पुकार मच गई इसके बाद सांप को पकड़ने के लिए सर्पमित्र को बुलाया गया. इसके बाद सांप को पकड़कर नाले के पास छोड़ दिया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस बाक्स में से सांप निकला था उसमें छेद था. माना जा रहा है कि या तो सांप बैंगलुरू में पैकिंग के बाद बाक्स में घुसा होगा या फिर जब नागपुर में कुरियर कंपनी के गोदाम में बाक्स पड़ा था तब वहां से बाक्स में घुस गया होगा.