Video: गाजियाबाद में हैवानियत की हदे पार! पेट्रोल पंप पर युवती को पीट रहा है शख्स, किसी ने नहीं की रोकने की कोशिश, लोग बने तमाशबीन
उत्तरप्रदेश में महिलाएं काफी सुरक्षित ऐसा दावा किया जाता है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपको इस दावे पर जरा भी विश्वास नहीं होगा. गाजियाबाद में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने युवती के साथ जमकर मारपीट की.
गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश में महिलाएं काफी सुरक्षित ऐसा दावा किया जाता है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपको इस दावे पर जरा भी विश्वास नहीं होगा. गाजियाबाद में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने युवती के साथ जमकर मारपीट की. साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला पेट्रोल पंप की है.
जहां पर एक युवक अपनी दोस्त युवती के साथ मारपीट कर रहा है और ताज्जुब की बात ये है की इस दौरान उसे किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की. जबकि कई लोग उसके पास खड़े होकर ही ये तमाशा देख रहे होते है. इस घटना के बाद एक बार फिर महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए है. ये भी पढ़े:Video: गाजियाबाद की सड़क पर कार के दरवाजे पर लटककर हुडदंग मचा रहे थे लड़के, पुलिस की कार्रवाई से ठिकाने आएं होश
पेट्रोल पंप पर युवती की पिटाई
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है. पुलिस के मुताबिक़ साहिबाबाद में रहनेवाला आरोपी युवती के साथ पिछले 5 वर्षो से लिव इन रिलेशनशिप में रहता है. पुलिस के मुताबिक़ जब पेट्रोल पंप पर ये पेट्रोल भरवा रहे थे, इसी दौरान युवक के मोबाइल पर एक अन्य महिला का कॉल आ गया. जिसके कारण दोनों के बीच में विवाद हुआ. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @BittuPa76040164 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.