Jharkhand: झुंड से बिछड़कर नदी में गिरा शिशु हाथी, ग्रामीणों और सीआरपीएफ जवानों ने किया रेस्क्यू

पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने बताया कि हाथी के बच्चे को पिलहाल बेतला में जूही हथिनी के साथ सुरक्षित रखा गया है. अभी उसका इलाज किया जा रहा है, जब स्वस्थ हो जाएगा, तब निर्णय लिया जाएगा कि उसे जंगल में छोड़ा जाए या पाला जाये. इस बीच जंगल में हाथियों के झुंड पर नजर रखी जाएगी। पहली कोशिश यही होगी कि इसे उसके झुंड में शामिल करा दिया जाये.

लातेहार जिले के बरवाडीह के मंडल डैम इलाके में हाथियों के झुंड से बिछुड़ा एक शिशु हाथी कोयल नदी में गिरकर जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों और सीआरपीएफ के जवानों ने उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है. घायल शिशु हाथी को पलामू टाइगर रिजर्व में वन विभाग के कार्यालय में रखा गया है, जहां उसके जख्मों का इलाज किया गया है. शिशु हाथी को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: दो सगी बहनों ने लगाई 11 मंजिल से छलांग, एक की मौत दूसरी की हालत नाजुक

पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने बताया कि हाथी के बच्चे को पिलहाल बेतला में जूही हथिनी के साथ सुरक्षित रखा गया है. अभी उसका इलाज किया जा रहा है, जब स्वस्थ हो जाएगा, तब निर्णय लिया जाएगा कि उसे जंगल में छोड़ा जाए या पाला जाये. इस बीच जंगल में हाथियों के झुंड पर नजर रखी जाएगी। पहली कोशिश यही होगी कि इसे उसके झुंड में शामिल करा दिया जाये.

बताया गया कि 8-9 सितम्बर की रात मंडल डैम की कोयल नदी में शिशु हाथी को कुछ चरवाहों की जख्मी हाल में छटपटाते देखा. उनकी सूचना पर ग्रामीणों और सीआरपीएफ 112 के जवानों ने मिलकर हाथी के बच्चे को सुरक्षित निकाला और बाद में इसकी सूचना वन विभाग को दी.

पलामू टाइगर रिजर्व में हाथियों की बड़ी संख्या है. जंगली इलाकों से निकलकर बस्ती के क्षेत्र में हाथियों का झुंड अक्सर उत्पात मचाता रहा है. बहरहाल, आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग हाथी के बच्चे को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। लोग शिशु हाथी के साथ सेल्फी ले रहे हैं

Share Now

\