
ठाणे, महाराष्ट्र: होली के अवसर पर ठाणे के पांच सर्किल में वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान वाहन चालकों पर ड्रंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट और ट्रिपल सीट वाहनों पर भी कार्रवाई की गई.परिवहन विभाग के सूत्रों ने बताया कि इनके खिलाफ आपराधिक एवं जुर्माने की कार्रवाई की गई है. पुलिस उपायुक्त पंकज शिरसाट ने बताया कि बिना हेलमेट वाले 413 लोगों और ट्रिपल सीट वाले 274 लोगों पर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की.
होली के मौके पर पुलिस आयुक्तालय के ट्रैफिक विभाग के 700 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी नाकाबंदी के लिए तैनात किए गए थे. यातायात विभाग ने होली के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बनाई थी. इसी पृष्ठभूमि में पांच सर्किलों में नाकेबंदी की गई.इस नाकाबंदी के दौरान नशे या शराब के नशे में दोपहिया और कार चलाने वाले 172 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस रिपोर्ट को etvbharat ने प्रकाशित किया है.ये भी पढ़े:Mumbai Holi Guidelines: मुंबईकर ध्यान दें! होली पर इन नियमों का पालन करना अनिवार्य, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त की नागरिकों से अपील
ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त पंकज शिरसाट ने कहा की वाहन चालकों को यातायात विभाग के नियमों का पालन करना चाहिए. इससे न तो कोई दुर्घटना होगी और न ही कोई जनहानि होगी.परिवहन विभाग भी सहयोग करेगा. यातायात नियमों का उल्लंघन न करें. सुरक्षित यात्रा करें और सुरक्षित रहें.
ऐसी रही कार्रवाई
ठाणे यातायात शाखा की टीम ने शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर नाकाबंदी कर 9 शराबियों, बिना हेलमेट वाले 85 चालकों और 15 ट्रिपल सीट वालों के खिलाफ कार्रवाई की. जबकि वागले विभाग ने शराब पीने वाले 18 और नशीली दवाओं का सेवन करने वाले 1 के खिलाफ कार्रवाई की और बिना हेलमेट के 99 मामलों और ट्रिपल सीट के 12 मामलों में कार्रवाई की.भिवंडी डिवीजन में 20 शराबियों, बिना हेलमेट के 48 लोगों और ट्रिपल सीट के मामले में 16 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कल्याण विभाग ने 18 शराबियों और एक नशा करने वाले समेत 19 लोगों पर कार्रवाई की.उल्हासनगर ट्रैफिक पुलिस ने 24 शराबियों, 32 बिना हेलमेट और ट्रिपल सीट मामले में 160 लोगों पर कार्रवाई की.