Badlapur School Sexual Assault Case: मुंबई से सटे बदलापुर में आदर्श स्कूल में दो बच्चियों से यौन उत्पीड़न मामले में SIT ने स्कूल के ट्रस्टी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया हैं. मामले में उनका बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था. ठाणे पुलिस के अनुसार लेकिन दोनों ट्रस्टी फरार हो गए हैं. जिसके बाद SIT ने दोनों को फरार घोषित कर उनकी तलाश में जुट गई है.
दरअसल लोगों के विरोध प्रदर्शन के बीच महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया. जिस मामले की जांच के लिए आईजी लेवल की महिला अधिकारी को प्रमुख बनाया गया है. जिनके नेत्रित्व में मामले की जांच की जा रही है. यह भी पढ़े: Sexual Abuse Case at Badlapur School: बदलापुर रेप केस में बड़ा अपड़ेट, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी अक्षय शिंदे
स्कूल के दो ट्रस्टी फरार:
Maharashtra | SIT investigating the Badlapur minors' sexual assault case has declared two trustees of the school as absconding. Teams of Crime Branch and Cyber Police are searching for both the accused. SIT had registered a case of negligence against them and had called them to…
— ANI (@ANI) August 30, 2024
मामले में आरोपी गिरफ्तार हैं:
बदलापुर में दो नाबालिग लड़कियों से कथित बलात्कार के मामले में आरोपी अक्षय शिंदे गिरफ्तार हैं. उसके ऊपर आरोप है आदर्श विद्या प्रसारक संस्था (एवीपीएस) स्कूल में पढ़ने वाली 4 और 6 साल की दो नर्सरी की लड़कियों से से उनसें दुष्कर्म किया. 17 अगस्त को इस मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और 26 अगस्त तक हिरासत में भेज दिया था. इस मामले में कल्याण बार एसोसिएशन के सभी वकीलों ने आरोपी का बचाव नहीं करने का फैसला किया था.
बता दें कि मुंबई के बदलापुर में यह घटना 12 और 13 अगस्त को हुई जब एक प्रतिष्ठित स्कूल में एक सफाई कर्मचारी ने दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया। जब पीड़ित लड़कियों के माता-पिता को इस बारे में पता चला तो वे पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने स्कूल में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन स्कूल ने सख्त कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर परिजनों के साथ लोगों में आक्रोश है। लोग स्कूल प्रशासन पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.