Dombivli Fire Video: मुंबई से सटे ठाणे जिले के डोंबिवली MIDC क्षेत्र में स्थित एरोसोल गारमेंट कंपनी में बुधवार दोपहर बाद भीषण आग लग गई. आग की तीव्रता इतनी ज़्यादा थी कि दूर-दूर तक धुएं का घना गुबार देखा गया. वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. आग के चलते आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
आग लगने का वीडियो
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं और पूरे परिसर को चपेट में ले चुकी हैं. यह भी पढ़े: Pune DEMU Train Fire: दौंड-पुणे डेमू ट्रेन में लगी आग, टॉयलेट में फंस गया था शख्स; यात्रियों ने दरवाजा तोड़कर बचाई जान (Watch Video)
एरोसोल गारमेंट कंपनी में लगी भीषण आग
#WATCH | Thane, Maharashtra: A massive fire breaks out at the Aerosol Garment Company located in MIDC, Dombivli. Fire tenders present at the spot. Efforts to douse the fire are underway. More details awaited.
(Source: RDMC) pic.twitter.com/ZULhavMdVR
— ANI (@ANI) July 23, 2025
आग लगने के कारणों का पता नहीं
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. मौके पर दमकल कर्मी और पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.













QuickLY