Jammu and Kashmir: पुलवामा में आतंकी हमला, छुट्टी पर घर आए सेना के जवान को मारी गोली
Representational Image | PTI

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकत को अंजाम दिया. दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में छुट्टी पर आए टेरिटोरियल आर्मी के जवान पर आतंकियों ने गोलियां बरसा दीं. इस हमले में जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना पुलवामा जिले के अरिपाल त्राल में हुई, जहां आतंकवादियों ने जवान डेलहैर मुश्ताक पर हमला किया. घायल जवान सोफीगुंड खानगुंड का रहने वाला है.

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एक सैन्य चौकी पर आतंकवादियों ने दागे ग्रेनेड.

मिली जानकारी के मुताबिक जवान उत्तरी कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स के साथ तैनात था और छुट्टियों पर अपने गांव आया हुआ था. अचानक हुए इस हमले ने इलाके में सनसनी फैला दी है. यह पहली बार नहीं है जब आतंकियों ने इस तरह से निशाना बनाया है.

आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. सुरक्षाबल गांव-गांव में तलाशी अभियान चला रहे हैं. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जानकारी के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है.

इससे पहले बुधवार सुबह पुंछ जिले में सेना की चौकी पर दो ग्रेनेड फेंके गए, जिनमें से एक फट गया. हालांकि, इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई. इससे पहले, आतंकियों ने एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.