J&K: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
Indian Army | X

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जिले के अरिहाल इलाके में न्यू कॉलोनी में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान प्रारंभ किया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मारा गया आतंकवादी किस संगठन से जुड़ा था. Jammu and Kashmir: हिंसा बढ़ाने के उद्देश्य से दिए गए बयानों, बैठकों की जांच की जाएगी- जम्मू कश्मीर के डीजीपी.

भारतीय सेना की चिनार कोर ने बताया, 'विशिष्ट खुफिया इनपुट पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा 30 नवंबर-01 दिसंबर 23 की मध्यरात्रि को अरिहाल, पुलवामा में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. घेरा डाला गया और संपर्क स्थापित किया गया.हथियार और युद्ध जैसे भंडार की बरामदगी के साथ ही एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी 

पुलिस ने कहा, "चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. तलाशी अभियान जारी है." पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को गोलीबारी शुरू हो गई. सुरक्षाबलों द्वारा इलाके को घेरने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सिलसिलेवार मुठभेड़ हुई हैं, इसमें कई आतंकवादियों का सफाया किया गया है.

कुपवाड़ा में लश्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने कहा, ‘‘पुलिस ने सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम के साथ मिलकर लश्कर/टीआरएफ के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और आतंकवादियों के सहयोगी परवेज अहमद और शौकत अहमद के खुलासे पर एक जंगल से हथियार बरामद किए हैं.’’

अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में हंदवाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है तथा मामले में और गिरफ्तारियां तथा बरामदगी होने की उम्मीद है.