Dogs Terror In Sambhajinagar: संभाजीनगर में कुत्तों का आतंक, सड़क से जा रही लड़की पर किया हमला, नागरिकों में डर का माहौल-Video
महाराष्ट्र के संभाजीनगर में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें सड़क से जा रही एक लड़की पर 4 से 5 लावारिस कुत्ते उसपर हमला कर रहे है. ये वीडियो सामने आने के बाद नागरिकों के रोंगटे खड़े हो गए है.
महाराष्ट्र के संभाजीनगर में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें सड़क से जा रही एक लड़की पर 4 से 5 लावारिस कुत्ते उसपर हमला कर रहे है. ये वीडियो सामने आने के बाद नागरिकों के रोंगटे खड़े हो गए है. जानकारी के मुताबिक़ शहर में कुत्तों के काटने से और गाडियों के पीछे भागने की वजह से अभी तक शहर में कई लोगों के साथ हादसे हो चुके है.
बताया जा रहा है की शहर के अलग -अलग क्षेत्रों में 10 से 15 लावारिस कुत्तो का झुंड लोगों पर हमला करता है और उनका पीछा करते है. आप देख सकते है की इस सीसीटीवी फुटेज में एक लड़की पर कुत्ते हमला कर रहे है. लड़की डर के मारे बचने का प्रयास करती है, लेकिन वहां कोई नहीं होने की वजह से कुत्ते उसपर हमला बोल देते है. ये भी पढ़े :Nagpur Accident: नागपुर में नहीं रुक रहा है एक्सीडेंट का सिलसिला, अब टू-व्हीलर से जा रहे नाबालिग की ट्रक से कुचले जाने से हुई मौत, घटना से गोरेवाडा परिसर में खलबली
देखें वीडियो :
संभाजीनगर ही नहीं देश के कई शहरों में कुत्तों के हमला करने की वजह से लोगों की जान जा चुकी है. छोटे-बच्चों से लेकर महिलाओं और पुरुषों पर भी लावारिस कुत्तो के हमले बढ़ गए है. महानगर पालिका की ओर से कई बार इन्हें पकड़ने की मुहीम छेड़ी जाती है. इस कुत्तो के कारण लोगों की जान पर आफत आ गई है. लोगों के मन में इस तरह से डर बैठ गया है की लोग इनके पास से जाने से डरने लगे है.