Gujarat Bridge Collapse Video: गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से बड़ा हादसा, नदी में गिरकर 30 लोगों की मौत, सैकड़ो घायल

मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए. हादसे के वक्त पुल पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे.

Gujarat Bridge Collapse Video: गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए. हादसे में करीब 32 लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. महज 5 दिन पहले ही इस केबल ब्रिज का रिनोवेशन किया गया था. हादसे के बाद केबल ब्रिज के कई VIDEO सामने आए हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि ब्रिज बीच से टूटकर नदी में समा गया है. Construction Ban in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ते ही निर्माण कार्य पर रोक, एंटी स्मॉग गन से हो रहा पानी का छिड़काव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात CM और अन्य अधिकारियों ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में बात की. उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने, स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है. वहीं दिल्ली के सीएम केजरी वाल ने घटना पर दुख जताया है.

पीएम मोदी ने धानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है.

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मैं इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंज केजरीवाल ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 'गुजरात में हादसे का बेहद दुःखद खबर मिला. मोरबी में ब्रिज टूट जाने से कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है. भगवान से उनकी जिंदगी और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.

Share Now

\