रांची, 10 अप्रैल: झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा जिले के हिरही-हेंदलासो गांव के पास लगे रामनवमी (Ramanavami) मेले में रविवार को पथराव और आगजनी की घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव कायम हो गया है. बताया गया कि रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान एक इलाके में कुछ लोगों ने भीड़ पर अचानक पथराव कर दिया. इससे भगदड़ मच गई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पथराव किया. इसके बाद मेले में एक दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिलों और एक पिकअप वैन में आग लगा दी गई. भोगता बगीचा के पास दो घरों में भी आग लगा लगा दी गई है. MP: रामनवमी जुलूस पर पथराव के बाद भड़की हिंसा, पुलिसकर्मी समेत 4 लोग घायल
लोहरदगा के डीसी और एसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पूरे इलाके में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिला प्रशासन के आला अफसरों का कहना है कि स्थिति नियंत्रित कर ली गई है. पथराव की घटनाओं में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें से दो लोग मनोहर साहू और भोला सिंह को गंभीर स्थिति में अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
वहीं मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में निकल रहे रामनवमीं जुलूस में डीजे बजाए जाने केा लेकर उपजे विवाद ने हिंसक रुप ले लिया. जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव किया तो वहीं मारपीट और आगजनी भी हुई. बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा घर से बाहर न निकलने के निर्देश दिए है.
रामनवमीं का जुलूस अल्पसंख्यकों के बस्ती से निकल रहा था, जिस पर उन्होंने डीजे बजाने पर आपत्ति जताई, बाद में जुलूस पर पथराव भी किया. जिससे भगदड़ मच गई, दोनों पक्षों का गुस्सा बढ़ा तो विवाद ने हिंसक रुप ले लिया. आगजनी भी हुई. पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.