Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों की टक्कर में 10 लोगों की मौत- पीएम मोदी ने जताया दुख
राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें कम से कम दस लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है. मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन मौजूद है.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें कम से कम दस लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन मौजूद है. राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 300 किमी दूर चित्तौड़गढ़ के निकुंभ (Nikumbh) में दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस ने बताया कि यह हादसा उदयपुर-निम्बाहेड़ा मार्ग पर सादुलखेड़ा के पास उस समय हुआ, जब एक जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दो वाहनों के आपस में टकराने से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग जख्मी हुए है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बड़ा हादसा, सेना ने 5 लोगों को बचाया
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी के हवाले से एक ट्वीट में कहा है “चित्तौड़गढ़ के निकुंभ में एक दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से आहत हूं. दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते राजस्थान में एक दर्दनाक वाकया सामने आया था. राज्य के पाली में एक निजी बस में 100 फीट लंबा और दो फीट चौड़ा पाइप खिड़की तोड़कर अंगर घुस गया. इसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पाइप की वजह से खिड़की के पास बैठी महिला का सिर कट गया और उसके बगल में बैठा पुरुष यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने बाद में दम तोड़ दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा तब हुआ जब 1 दिसंबर की शाम पाली जिले के सांडेराव गांव में फोर-लेन जयपुर-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक भूमिगत गैस पाइपलाइन डाली जा रही थी. पाइप एक हाइड्रो-मशीन से जुड़ा था और हवा में लटका हुआ था. इस मामले में पुलिस ने बस मालिक के साथ ही गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी जीएम गोल्डन के खिलाफ केस दर्ज किया है.